मेलबर्नरेकॉर्ड आठवां खिताब जीतने के लिए उतरे ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए के चौथे दौर में जगह बना ली। गत चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी।
जोकोविच 50वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे हैं जबकि रोजर फेडरर यह कमाल 67 बार कर चुके हैं। अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-2, 6-4, 7-6 से हराया।
पढ़ें,
जोकोविच अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते हैं तो एक ही खिताब आठ या अधिक बार जीतने वाले वह स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल (12 बार फ्रेंच ओपन) और रोजर फेडरर (आठ बार विम्बलडन) के बाद तीसरे खिलाड़ी होंगे।
Source: Sports