हमेशा से निभाना चाहती थीं शोल्जर का रोल
इस बारे में उन्होंने बताया, ‘मैं हमेशा से सैनिक का रोल निभाना चाहती थी, बचपन से ही एयरफोर्स आकर्षित थी। मैंने अपने देश के जवानों के लिए कभी अपनी भावनाएं नहीं रोकीं और हमेशा इस बारे में खुलकर बोली हूं कि उनके साहस को मैं कितनी शिद्दत से महसूस करती हूं।’
दो हफ्ते पहले साइन की थी फिल्म
उन्होंने यह भी कहा, ‘वह हमारे देश और यहां के लोगों को सुरक्षित रखते हैं। इसलिए मैं यह फिल्म करके बहुत खुश हूं।’ कंगना ने यह फिल्म दो हफ्ते पहले ऑफिशली साइन कर ली थी और बताया कि इसके लिए प्रफेशनल ट्रेनर्स से ट्रेनिंग भी लेनी होगी। वह बताती हैं, ‘शूट शुरू होने से पहले मैं खास ट्रेनिंग लूंगी मेरे डायरेक्टर ने प्रफेशनल ट्रेनर्स को लाने का फैसला लिया है।’
थलाइवी मोड में हैं कंगना
कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ की तैयारी भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त वह पूरी तरह से ‘थलाइवी’ मोड में हैं इसके बाद वह तेजस की तैयारी करेंगी, जिसकी शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी। विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें जबसे उनकी खबर मिली थी तबसे ही उनकी स्टोरी को करीब से जानने की कोशिश कर रही हैं।
Source: Entertainment