पत्नी और बेटे संग फिर से कोर्ट नहीं पहुंचे आजम खान, कोर्ट ने कुर्की के लिए मांगी रिपोर्ट

शादाब रिजवी, रामपुर
उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से (एसपी) के सांसद , उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा एक बार फिर अदालत में नहीं पेश नहीं हुए। उनको शुक्रवार को में पेश होने के लिए कहा गया था। अब कोर्ट ने अगली तारीख 11 फरवरी तय करके तीनों के खिलाफ के लिए पुलिस से रिपोर्ट मांगी हैं। ऐसे में आजम परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

रामपुर के सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में सुनवाई हुई। आजम, बेटा अब्दुल्ला, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा इस दौरान कोर्ट नहीं पहुंचीं। अब मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी। सैनी ने बताया कि अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने के मामले में कोर्ट सांसद आजम खान, विधायक तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धारा-82 का नोटिस जारी कर चुका है। जिसको उनके घर चस्पा किया जा चुका है। पुलिस ने शहर में मुनादी भी कराई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान लगातार गैर हाजिर रहने पर धारा-82 ( कुर्की की उद्घोषणा) का नोटिस जारी किया जाता हैं। उसके बाद कुर्की आदेश जारी होते हैं।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने की शिकायत पूर्व मंत्री के बेटे बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधानसभा की सदस्यता भी समाप्त करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट से भी अभी कोई राहत नहीं मिली है। आकाश सक्सेना का कहना है कि मैंने कोर्ट में शुक्रवार को एक अर्जी लगाई थी कि आजम खान कुर्की आदेश होने से पहले अपने घर का कीमती सामान शिफ्ट कर रहे हैं। इसलिए कुर्की आदेश दिए जाएं। कोर्ट ने इस पर भी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *