जब मोबाइल टॉर्च जलाकर छात्रों ने दिए एग्जाम

अखिल सक्सेना, लखनऊ
(एलयू) के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने पर काफी परेशानी झेलनी पड़ी। परीक्षार्थियों को चार घंटे तक अपने मोबाइल की लाइट जलाकर परीक्षा देनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने मौजूद कक्ष निरीक्षक से समस्या भी बताई। उन्होंने कर्मचारी के माध्यम से कॉलेज के डीन को सूचित करने के लिए भी भेजा, लेकिन परीक्षा खत्म होने तक कोई भी जिम्मेदार परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंचा।

में 18 जनवरी से बीएफए, बीवीए, एमवीए पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही हैं। गुरुवार सुबह 9 से एक बजे और दोपहर एक से शाम पांच बजे तक पेंटिंग डिपार्टमेंट के तहत ‘कॉपी फ्रॉम ओल्ड मास्टर’ विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा थी। इसमें बीवीए सेकंड इयर (थर्ड सेमेस्टर) के 30 परीक्षार्थियों को फाइन आर्ट हॉल में बैठाया गया। परीक्षार्थियों के मुताबिक, दोपहर की पाली में परीक्षा जैसे ही शुरू हुई तभी कॉलेज की बिजली गुल हो गई। परीक्षा कक्ष में काफी अंधेरा होने पर परीक्षार्थियों ने इसकी सूचना कमरे में मौजूद कक्ष निरीक्षक को दी। वहीं, कुछ छात्र परीक्षा देने कमरे के बाहर बैठ गए। बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था न होने की वजह से छात्रों ने अपने-अपने मोबाइल लाइट जलाकर जैसे-तैसे परीक्षा दी।

जनरेटर, इनवर्टर का इंतजाम भी नहींआर्ट्स कॉलेज में करीब 500 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। लेकिन बिजली गुल होने पर यहां जनरेटर व इनवर्टर का इंतजाम तक नहीं है। जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

परीक्षा के इंतजार में बैठे 90 परीक्षार्थीआर्ट्स कॉलेज में बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट (बीवीए) में इस साल प्रवेश ले चुके 7 स्टूडेंट्स की वजह से इसी क्लास के 90 परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में फंस गया है। एलयू ने पहले तो 21 साल से अधिक आयु वाले इन सात छात्र-छात्राओं के दाखिले ले लिए। बाद में इन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया। अब इनकी ही वजह से बीवीए प्रथम सेमेस्टर पेंटिंग, अप्लाइड और स्कल्पचर के 90 छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं नहीं हो रही हैं। इसको लेकर डीन डॉ. संजीव किशोर गौतम ने गुरुवार को वीसी प्रो. आलोक कुमार राय को पत्र लिखकर इन सभी की परीक्षाएं करवाने का अनुरोध किया है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *