मप्र में माफिया को "संरक्षण" देने के लिये भाजपा का आंदोलन शर्मनाक : गृह मंत्री

इंदौर, 24 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के शुक्रवार को किये गये आंदोलन को “शर्मनाक” करार देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल माफिया को संरक्षण देने के लिये सड़कों पर उतर आया है। बच्चन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “भाजपा अलग-अलग तरह के उन माफिया को संरक्षण देने के लिये आंदोलन कर रही है जो राज्य में भगवा पार्टी के 15 साल के शासनकाल में पनपे थे। इससे शर्मनाक बात और कोई नहीं हो सकती।” भाजपा नेताओं ने शुक्रवार के राज्यस्तरीय आंदोलन में आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार माफिया रोधी अभियान की आड़ में सूबे के प्रमुख विपक्षी दल के नेता-कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक दुर्भावनावश गलत कार्रवाई कर रही है। गृह मंत्री ने भाजपा नेताओं के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, “हमें अपने माफिया रोधी अभियान को लेकर भाजपा के किसी भी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। यह अभियान हर तरह के माफिया के खिलाफ लगातार चलता रहेगा।” कमलनाथ सरकार के माफिया रोधी अभियान की मंशा पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आरोपों पर पलटवार करते हुए बच्चन ने कहा कि वह ओछी राजनीति कर रहे हैं। गृह मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने अभियान के तहत करीब 1,500 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *