एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के चुनाव को लेकर संगठन की प्रदेश इकाई ने 1 माह में सदस्यता फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सीएमओ और सभी सीएमएस को अवगत करवा दिया गया है। संगठन के 60 से ज्यादा सदस्यों ने प्रदेश इकाई को पत्र भेजकर चुनाव न होने की शिकायत की थी। स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2001 के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के चुनाव नहीं हुए हैं। संगठन के सूत्रों के अनुसार हर साल एक ही शख्स अध्यक्ष खुद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते आए हैं। वह बीते साल रिटायर हो गए, लेकिन रिटायमेंट से पहले उन्होंने अपने भाई को अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया। इस संबंध में सीएमओ से शिकायत की गई थी। जिसके बाद सीएमओ ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था, लेकिन सीएमओ ने ही चुनाव रद्द भी कर दिया। इस संबंध में 60 से ज्यादा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रदेश इकाई को पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके बाद प्रदेश इकाई ने गाजियाबाद के अध्यक्ष और महामंत्री को 1 महीने में सभी सदस्यों के फॉर्म भरवाकर भेजने के निर्देश दिए हैं जिससे चुनाव संपन्न करवाए जा सकें। सीएमओ का कहना है कि प्रांतीय संगठन की ओर से संस्तुति मिलने के बाद दोबारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
Source: International