मध्य प्रदेश में उच्च रक्तचाप के मामले तेजी से बढ़ रहे : डॉ सलोनी सिडाना

भोपाल, 24 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले 45 दिनों में 30 लाख लोगों की उच्च रक्तचाप, मुधमेह और कैंसर जैसे गैर संचारी रोगों की जांच की है। इसमें से 86 प्रतिशत लोगों को उपचार किया जा रहा है। उच्च रक्तचाप प्रबंधन और ट्रांस फैटी एसिड के उन्मूलन विषय पर शुक्रवार को यहां आयोजित मीडिया संवाद में यह तथ्य उजागर हुआ। संवाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश की अतिरिक्त निदेशक डॉ सलोनी सिडाना ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले 45 दिनों में 30 लाख लोगों की गैर-संचारी रोगों- उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर की जांच की है जिनमें से 86 प्रतिशत लोगों का उपचार किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उच्च रक्तचाप का प्रकोप बहुत अधिक है और सरकार इस बीमारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य के रूप में प्राथमिकता दे रही है। डॉ. सिडाना ने कहा कि जिन लोगों में हाइपरटेंशन का पता चला उनका पहले ही दिन से इलाज शुरू कर दिया गया है। हाइपरटेंशन गैर संचारी रोगों का एक प्रमुख जोखिम है। जांच की प्रक्रिया से पता चला कि ग्रामीण इलाकों में गैर संचारी रोगों का प्रकोप अधिक है जबकि इसके बारे में जागरूकता कम है। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं जिनमें आशा कार्यकर्ताओं को नॉन इंवैसिव ब्लड प्रेशर मशीनों का इस्तेमाल करने के बारे में प्रशिक्षण भी शामिल है। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि उच्च रक्तचाप मध्य प्रदेश में मृत्यु और विकलांगता के लिए प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है। उन्होंने कहा कि युवाओं में उच्च रक्तचाप का बढ़ता प्रकोप चिंता का कारण है। मध्य प्रदेश खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त नियंत्रक डी के नागेंद्र ने कहा कि ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में नई प्रयोगशालाओं की स्थापना से हमारी परीक्षण क्षमताओं में वृद्धि होगी।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *