स्टार्स ने दिया शानदार पोजप्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप ऐक्ट्रेस को क्रिस गेल के साथ मुस्कुराते हुए देख सकते हैं। प्रीति जिंटा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘देखो मुझे मेरे फोन में क्या मिला, हैपी और शाइनिंग वाले लोग। गेल के तूफान से पहले वाली शांति।’
‘भैयाजी सुपरहिट’ में दिखीं आखिरी बार
प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह काफी दिन से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। वह आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमीषा पटेल और पंकज त्रिपाठी भी थे। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले उनका एक विडियो सुर्खियों में छाया रहा, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आ रही थीं। इसके बाद कहा जा रहा था कि वह सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में कैमियो करेंगी।
Source: Entertainment