श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के संवेदनशील सफाकदल इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सफाकदल के वानियर चौक के पास सीआरपीएफ की एक पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक किया है। इस हमले में एक जवान जख्मी हुआ है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के संवेदनशील सफाकदल इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सफाकदल के वानियर चौक के पास सीआरपीएफ की एक पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक किया है। इस हमले में एक जवान जख्मी हुआ है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने शुक्रवार को सफाकदल के पास स्थित वानियर चौक पर तैनात जवानों पर रात करीब 8 बजे ग्रेनेड हमला किया था। ये जवान नूरबाग के पास एक चेक पोस्ट पर सुरक्षा ड्यूटी के लिए तैनात थे। आतंकियों के ग्रेनेड अटैक में सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाके में सेना का तलाशी अभियान
हमले की वारदात के बाद मौके पर सीआरपीएफ, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को भेजा गया है। आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सेना ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बता दें कि सफाकदल को श्रीनगर के डाउन टाउन के एक संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाता है और पूर्व में भी यहां पर सुरक्षाबलों पर कई बार हमले हो चुके हैं।
Source: National