सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर कला थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग लड़की को अगवा कर कराने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की के पिता द्वारा थाने में तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर जब मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने संबंधित चौकी इंचार्ज शशांक पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर कला थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग लड़की को अगवा कर कराने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की के पिता द्वारा थाने में तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर जब मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने संबंधित चौकी इंचार्ज शशांक पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया।
पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदारी में गया हुआ था। घर पर उसकी 16 वर्षीय पुत्री अकेली थी। तभी गांव के ही अनीश, बल्ले, मेंहदी, लाजिमा, तौफीक ने नाबालिग को अगवा कर लिया और धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया। मामले में पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीर के दो दिन बाद भी जब रामपुरकला थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो पीड़ित के पिता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।
चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी एलआर कुमार ने संबंधित धौकलगंज चौकी इंचार्ज शशांक पांडे को तुंरत लाइन हाजिर कर दिया और मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई करने का आदेश दिया। आदेश के बाद पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
Source: International