ICC ने लाबुशाने को कहा स्मिथ का 'डुप्लीकेट'

नई दिल्ली
‘लिंकडिन, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग टि्वटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म पर इसके बारे में बात कर रहे हैं। इस चैलेंज में लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर अपनी संभावित तस्वीरें साझा कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भी शनिवरा को इस चैलेंज का हिस्सा बन गया। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की चार फोटो का एक कोलॉज बनाया है। आईसीसी ने स्मिथ के आधिकारिक टि्वटर हैंडल ने स्मिथ के साथी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के युवा सनसनी को उनका डुप्लीकेट करार दिया है।

जब से एशेज 2019 में लाबुशाने को स्मिथ के कनकशन के रूप में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तब से वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। लाबुशाने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में एक हजार बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2019 में टेस्ट में 1104 रन बनाए। भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।

अपनी बल्लेबाजी के लिए लाबुशाने स्मिथ से भी तारीफ बटोर चुकी हैं। इस सोशल मीडिया चैलेंज की तस्वीरें पोस्ट करते हुए आईसीसी ने लिंकडिन, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्मिथ की तस्वीरें लगाई हैं। लेकिन आखिरी तस्वीर में लाबुशाने की तस्वीर लगाकर उस पर डुप्लीकेट अकाउंट लिखा है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *