नोएडा, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव के पास आज सुबह को एक बच्चे का भ्रूण मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात की आशंका है कि यह बच्चा अवैध संबंधों की वजह से जन्मा है, जिसकी मां ने उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह को नोएडा प्राधिकरण के सफाई सुपरवाइजर रोहित शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि निठारी गांव के पास कूड़ेदान पर एक नवजात बच्चे का भ्रूण पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि भ्रूण लड़के का है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह को जब सफाई कर्मचारी झाड़ू लगा रहे थे, तब उन्हें बच्चे का भ्रूण मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International