इन दिनों कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के सेट पर उन्हें सरप्राइज मिला। दरअसल, सेट पर ऐक्टर के काफी फैंस इकट्ठा हो गए जिन्हें देख उनका दिन बन गया।
कार के ऊपर खड़े हुए कार्तिक
फैंस जोर-जोर से कार्तिक का नाम ले रहे थे जिसके विडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। विडियो में ऐक्टर कार के ऊपर खड़े हुए नजर आ रहे हैं ताकि फैंस उन्हें अच्छे से देख सकते हैं।
फीमेल फैंस को दिया किस
डाउन टू अर्थ और फैन फ्रेंडली स्टार माने जाने वाले कार्तिक अपनी फीमेल फैंस को किस देते हुए भी दिख रहे हैं। ये फैंस उनका नाम लेते हुए मुस्कुरा रही थीं। कार्तिक के अलग-अलग फैन पेज से ये विडियोज शेयर किए गए हैं।
आप भी देखें:
सेल्फी के लिए दिए पोज
यही नहीं, कार्तिक ने फैंस के साथ सेल्फी के लिए पोज भी दिए जिससे उनका दिन बन गया। इस दौरान बेहद एक्साइटेड फैंस को रोकने के लिए ऐक्टर की सिक्यॉरिटी टीम उनके इर्द-गिर्द चेन बनाती नजर आई।
‘लव आज कल’ में नजर आएंगे कार्तिक
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक अब ‘लव आज कल 2’ में नजर आएंगे। उनके ऑपोजिट पहली बार ऐक्ट्रेस सारा अली खान दिखेंगी। डायरेक्टर इम्तियाज अली की यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Entertainment