नोएडा, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बीती रात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और इसके तहत 120 लोगों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हमें सूचना मिल रही थी कि नोएडा में लोग सार्वजनिक स्थान एवं कार में बैठकर शराब पीने की सूचना मिली । उन्होंने बताया कि बीती रात को पुलिस ने सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और इसके तहत अलग अलग क्षेत्रों से पुलिस ने कुल 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
Source: International