प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में के दिन अनूठा नजारा देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार कमिश्नरी मुख्यालय पर पुष्पा रानी और सहायिका सरिता ध्वजारोहण करेंगी। उन्हें पूरे प्रोटोकॉल के साथ घर से सरकारी गाड़ी में कमिश्नरी लाया जाएगा।
पीएम मोदी के वाराणसी में स्वच्छता अभियान से लेकर क्षेत्रों में अच्छा काम करने वालों की मेहनत को सम्मान देने के लिए उनसे झंडारोहण कराने की पहल की गई है। इसके तहत बीते साल स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नर के मंडलीय कार्यालय पर सफाईकर्मी चंदा देवी ने झंडारोहण किया था। अब गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के लिए काशी विद्यापीठ विकास खंड मुडादेव आंगनबाड़ी केंद्र की पुष्पारानी और सरिता पटेल का काम के आधार पर चयन किया गया है। दोनों कार्यकर्त्री आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।
पुष्पारानी साल 2011 में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के पद पर नियुक्त हुई थीं। मुंडादेव आंगनबाड़ी केंद्र पर सितम्बर 2019 में 6 बच्चे कुपोषण की लाल श्रेणी के तहत चिह्नित किए गए थे। इनके प्रयास से 5 बच्चे पीली श्रेणी में आ गए हैं। जो जल्द ही हरे श्रेणी में यानी पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। एक बच्चे के परिवार की काउंसलिंग चल रही है। आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित गोद भराई, अन्नप्राशन, बचपन दिवस और किशोरी दिवस इत्यादि सामुदायिक गतिविधियों का अयोजन किया जाता है।
मेहनत का इनाम मिला
मुंडादेव की रहने वाली पुष्पारानी और सरिता पटेल को जब गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट बनने की जानकारी मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि यह मेहनत का इनाम है। कभी सोचा नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा। अपना काम पूरी ईमानदारी से करती रही हूं और आगे भी करती रहूंगी।
कई आयोजन होंगे
गणतंत्र दिवस पर वाराणसी के सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी भवनों पर सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा। शिक्षण संस्थाओं में 10 बजे ध्वज फहराया जाएगा। सुबह सात बजे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे एनससी, स्काउट, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों का सम्मिलित रूट मार्च बेनियाबाग से प्रारंभ होकर टाउनहॉल पर समाप्त होगा।
Source: International