उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के फतुल्लहपुर गांव के पास शुक्रवार रात अनाज लदे ट्रक की चपेट में आकर एक ग्रामीण की दर्दनाक हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने गाजीपुर-वाराणसी नैशनल हाइवे-29 को घंटों जाम करने के साथ हंगामा किया। साथ ही अनाज से लदे दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फोर्स पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद जलते ट्रक को बुझाने के साथ किसी तरह हालात को काबू में किया।
गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के फतुल्लहपुर गांव निवासी बृजेंद्र उर्फ गुड्डू राम (30) पुत्र शिवपूजन राम शुक्रवार की देर रात को अपनी साइकल से गाजीपुर शहर से घर फतुल्ल्हपुर जा रहे थे। फतुल्लहपुर मोड़ पर वह ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अनाज से लदे दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम
घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडीएम, एसपी, एसडीएम, एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी समेत कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। इसके साथ ही सीओ फायर ब्रिगेड समेत उनकी टीम भी दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के साथ हादसे में मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने बताया कि ऐक्सिडेंट में एक व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रकों में आग लगा दी, जिसे पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा दिया। बता दें कि फतुल्लहपुर एफसीआई गोदाम से अनाज लादकर ट्रक निकल रहे थे। जैसे ही अनाज से लदा एक ट्रक एनएच-29 पर पहुंचा, उसी वक्त साइकल सवार बृजेंद्र ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Source: International