फिल्म स्टार्स और इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म जब से अनाउंस हुई है, तब से चर्चा में बनी हुई है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया विडियो
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने अपनी फिल्म को प्रमोशन के विडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया शेयर करते हैं। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं और दीवार पर बनी हुई सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। कार्तिक ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट के साथ हेलमेट पहन रखा है जबकि सारा ने स्ट्रीप्ड ड्रेस पहनी हुई है। इस विडियो के कैप्शन लिखा, ‘#SarTik कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते हुए।’
वैलंटाइन डे को रिलीज होगी फिल्म
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी (वैलंटाइन डे) को रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के अलावा के इस फिल्म में रणदीप हुडा और अरुषि शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
Source: Entertainment