हमारे सहयोगी मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने बताया कि मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। जब उनसे पूछा गया कि ‘राम- लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में सीरियस रोल्स निभाने के बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी क्यों भरी तो ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं शकुन के काम की बड़ी फैन हूं। जब इंटर पर्सनल रिलेशनशिप्स की बात आती है तो शकुन इसे बेहद खूबसूरती के साथ डील करते हैं। फिल्म की स्टोरी दो कपल्स की है और मैं इस तरह की फिल्म करना चाहती थी।’
कॉकटेल वाला टचऐक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘शकुन की फिल्म में कॉकटेल और ये जवानी है दीवानी वाला टच है लेकिन यह नई तरीके की फिल्म है। यह ऐसे जॉनर की मूवी है जिसे अब तक इंडियन सिनेमा में अटेम्प्ट नहीं किया गया है।’
ऐक्टर्स की होगी वर्कशॉप
इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले कास्ट रीडिंग सेशन्स और वर्कशॉप्स अटेंड करेगी ताकि वे कैरक्टर्स को अच्छे से पकड़ सकें और एक-दूसरे के साथ कम्फर्ट लेवल डिवेलप कर सकें।
अनन्या के ऑपोजिट हीरो की तलाश जारीरिपोर्ट की मानें तो शकुन इस प्रॉजेक्ट में दीपिका के ऑपोजिट एक नया चेहरा चाहते थे और इसीलिए उन्होंने ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी को चुना। वहीं, अनन्या के ऑपोजिट हीरो कौन होगा, उसकी तलाश की जा रही है। बात करें अनन्या की तो उन्होंने अब ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी दो हिट फिल्में दी हैं। यही नहीं, अनन्या अब फिल्म ‘खाली पीली’ पर भी काम कर रही हैं।
Source: Entertainment