अनुजा जायसवाल, अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्रों समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ यह कार्रवाई नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी मार्च के दौरान बच्चों का इस्तेमाल करने को लेकर की गई है। पुलिस ने बताया कि एएमयू छात्र मोहम्मद नईम खान और मोहम्मद आसिफ खान समेत एक अज्ञात के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट की धारा 83 के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई एक दरोगा श्रीकांत यादव की शिकायत पर की गई है, जो बाल कल्याण अधिकारी भी हैं। पुलिस ने कहा कि इन बच्चों का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधि के लिए किया गया। क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने कहा कि कुछ अखबारों में इन बच्चों की तस्वीर प्रकाशित की गई थी, जिसमें ये ‘नो सीएए/एनआरसी/एनपीआर’ के बैनर पकड़े हुए थे। मामले में आगे की जांच जारी है। एएमयू के छात्र नेता इमरान खान ने कहा कि छात्रों को बेवजह टारगेट किया जा रहा है।
‘अपने मन से आए थे बच्चे, किसी ने बुलाया नहीं’उन्होंने कहा, ‘बच्चों के प्रदर्शन में शामिल होने का एएमयू के किसी छात्र से कोई संबंध नहीं था। ये लोग बच्चों को प्रदर्शन में शामिल करने के लिए नहीं लाए थे।’ इमरान के मुताबिक, जब फोटो क्लिक हो रही थीं तो ये बच्चे खुद आकर खड़े हो गए थे।
Source: International