बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि यह डायरेक्टर जोड़ी अब सुपरस्टार के साथ फिल्म बनाने जा रही है। पहले यह कहा गया कि वह साउथ के डायरेक्टर ऐटली के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। फिर चर्चा होने लगी कि वह राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करेंगे। फिर ऐक्टर के फैंस को लगने लगा कि राज-डीके की फिल्म नहीं बनेगी।
शाहरुख को पसंद आई स्क्रिप्टइस बीच राज-डीके का एक नया इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने शाहरुख के साथ वाली फिल्म पर बात की। राज ने कहा, ‘हमने कुछ महीने पहले कहानी सुनाई थी और शाहरुख को यह पसंद आई। बातचीत चल रही है। वह फिल्म करना चाहते हैं और उन्होंने कहा है कि हम इस पर काम करेंगे। यह खबर ऑफिशली आउट नहीं हुई है लेकिन कई बार लीक हो चुकी है। ऐसे में मुझे लगता है कि मैं इस पर थोड़ी बात कर सकता हूं। ऐसा नहीं है कि शाहरुख ने इस बारे में बोलने से मना किया है।’
फिल्म वैसी बनाइए, जैसे उसे होना चाहिए
वहीं, फिल्म के बारे में कृष्णा ने कहा, ‘हमने बस शाहरुख को वह कहानी सुनाई जो हम सुनाना चाहते थे और उन्हें तुरंत यह पसंद आ गई।’ राज के मुताबिक, शाहरुख ने कहा कि आपकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और यह जरूरी है कि कहानी को उसी तरह पेश किया जाए, जैसी वह है। ऐसे में इस जर्नी में जो भी हो, यह सुनिश्चित हो कि कहानी वही कही जाए, जो आप लोग चाहते हैं। फिल्म वैसी ही बनाइए, जैसे उसे होना चाहिए।
शाहरुख की सलाह मानना जरूरी नहीं
कृष्णा ने आगे बताया, ‘यह शाहरुख के कहने का तरीका था कि मैं (शाहरुख) भी कोई सलाह देता हूं तो उसे मजबूरी में मानना ही है, ऐसा महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है।’
Source: Entertainment