कंगना, एकता, करण को पद्मश्री, ऐक्ट्रेस बोली- देश की हर मां-बेटी को समर्पित है सम्मान

सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है। कुल 7 लोगों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्म श्री दिया जाएगा। इन पद्म पुरस्कारों में सिनेमा की दुनिया से , , , अदनान सामी और सुरेश वाडकर के नाम शामिल हैं।

जहां हर तरफ कंगना रनौत फिल्म ‘पंगा’ में उनकी दमदार ऐक्टिंग की तारीफ हो रही है, वहीं सरकार ने ऐक्ट्रेस को पद्म श्री पुस्कार देने की घोषणा कर दी हैं। सरकार की तरफ चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री मिलने की जानकारी मिले पाकर कंगना रनौत खुशी से फूली नहीं समा रही हैं।

कंगना रनौत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं ये सम्मान पाकर काफी विनम्र हूं। मैं अपने देश को धन्यवाद करना चाहूंगी जो सम्मान उन्होंने मुझे दिया। यह पुरष्कार मैं हर उस महिला को समर्पित करना चाहूंगी जो सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती हैं। इसके साथ ही यह पुरस्कार हर उस बेटी, मां और औरत के लिए है जो इस देश को बेहतर बनाने में मददगार हैं।

‘पंगा’ की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने कंगना रनौत के सम्मान के लिए कहा कि बहुत कम ऐसी सख्शियत होती हैं जिनके पास अपने लिए ही नहीं बल्कि औरों के लिए भी भविष्यदर्शी प्रतिभा होती हैं। कंगना रनौत अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते इस फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया हैं। वह बहुत से अवार्ड की हकदार हैं और मैं बहुत खुश हूं कि उन्हें पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया। इस अवॉर्ड से देश की बहुत सारी महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा जो अपनी जिंदगी में अपना रास्ता खुद बनाना चाहती हैं और अपने सपने को साकार करना चाहती हैं।

करण जौहर ने पद्म श्री मिलने की घोषणा के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पद्म श्री मिलना वह अवसर है कि मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। देश के चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलना गर्व की बात है। मेरे पिता इस पर बहुत गर्व करते और काश वह इस पल को शेयर करने के लिए मेरे साथ यहां होते।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *