कोरोनावायरस: चीन में तीसरा शहर लंबी दूरी की बससेवा बंद करेगा

बीजिंग, 26 जनवरी (एएफपी) कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर चीन के तीसरे बड़े शहर शिआन में लंबी दूरी की बसों और पर्यटक बसों का शहर में प्रवेश रोका जा रहा है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इसी तरह की घोषणा तियानजिन और बीजिंग के लिए भी हो चुकी है। शिआन शहर में बसों के प्रवेश को रविवार शाम छह बजे से बंद कर दिया जाएगा। ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म ‘वीबो’ पर एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। शिआन शहर में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं।एएफपी स्नेहा अमितअमित

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *