गाजियाबाद
गाजियाबाद में टिकटॉक की लत का असर परिवार की खुशहाली पर पड़ने का मामला सामने आया है। एक व्यवसायी ने पत्नी पर टिकटॉक की लत का आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। उसका कहना है कि पत्नी टिकटॉक पर विडियो बनाने की आदत नहीं छोड़ रही है, जिससे परिवार प्रभावित होने लगा है। समझाने पर झगड़ा होने लगता है।
गाजियाबाद में टिकटॉक की लत का असर परिवार की खुशहाली पर पड़ने का मामला सामने आया है। एक व्यवसायी ने पत्नी पर टिकटॉक की लत का आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। उसका कहना है कि पत्नी टिकटॉक पर विडियो बनाने की आदत नहीं छोड़ रही है, जिससे परिवार प्रभावित होने लगा है। समझाने पर झगड़ा होने लगता है।
ननद और देवर को भी शामिल किया
कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाले एक व्यवसायी की शादी फरवरी 2019 में दिल्ली में रहने वाली युवती से हुई थी। पति का कहना है कि युवती शादी से पहले से टिकटॉक पर विडियो बनाती रही है। ससुराल आने के बाद भी उसने विडियो बनाने बंद नहीं किए। अब उसने अपनी ननद और देवर को भी टिकटॉक के विडियो बनाने में शामिल कर लिया। इससे घर के काम और परिवार की शांति भंग होने लगी।
पति का आरोप है कि इस मामले में युवती के परिजनों से शिकायत की तो वह भी युवती का पक्ष ले रहे हैं। व्यक्ति का कहना है कि युवती टिकटॉक बनाने के चक्कर में खाना बनाने में भी देर करती है। इसलिए उसे तलाक दिलाए जाए। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार कर ली है। सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख दी गई है।
Source: International