देखें: तिरंगा फहराने को लेकर कांग्रेसियों में मारपीट, पुलिस ने किया बीच-बचाव

भोपाल71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में ध्वजारोहण हो रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के इंदौर स्थित पार्टी कार्यालय पर भी फहराया गया। हालांकि ध्वजारोहण के दौरान पार्टी के नेताओं में ही मारपीट हो गई। विवाद बढ़ता देख पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद किसी तरह दोनों को शांत कराया जा सका।

दरअसल कांग्रेस के इंदौर स्थित दफ्तर में मुख्यमंत्री कमलनाथ को ध्वजारोहण करना था। किसी बात को लेकर ध्वजारोहण के दौरान ही पार्टी के दो नेताओं देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर के बीच हाथापाई हो गई। पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।

कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 71वें गणतंत्र दिवस पर के मौके पर कहा कि देश की संस्कृति और संविधान के खिलाफ जाने की कोशिश करने वाले लोगों से डटकर मुकाबला किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह बात ऐसे वक्त कही है, जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ देश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन जारी हैं।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *