भारत के लिए लोकेश राहुल ने नाबाद 57 और श्रेयस अय्यर ने 44 रन का योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। शिवम दुबे (8*) ने विजयी छक्का लगाया। राहुल ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
देखें,
श्रेयस अय्यर 44 रन बनाकर आउट ईश सोढ़ी ने भारतीय टीम को तीसरा झटका 125 के स्कोर पर दिया, उन्होंने श्रेयस अय्यर (44) को टिम साउदी के हाथों कैच कराया। अय्यर ने 33 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के लगाए। राहुल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े।
राहुल ने चौके से पूरी की 11वीं टी20 इंटरनैशनल फिफ्टीओपनर लोकेश राहुल (52*) ने चौके से 43 गेंदों पर पूरी की टी20 इंटरनैशनल करियर की 11वीं फिफ्टी। उन्होंने हाशिम बेनेट के ओवर (पारी का 15वां) की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया, फिर अगली ही गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया।
10 ओवर बाद भारत 60/2 भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए। फिलहाल लोकेश राहुल 33 और श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत की फिफ्टी 8.1 ओवर में पूरी
भारतीय टीम के 50 रन 8.1 ओवर में पूरे, लोकेश राहुल (27*) और श्रेयस अय्यर (4*) क्रीज पर हैं।
सिफर्ट ने लपका विराट का शानदार कैचविराट कोहली (11) को टिम साउदी की गेंद पर विकेट के पीछे टिम सिफर्ट ने लपका। विराट ने 12 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया। भारत को दूसरा झटका 39 के स्कोर पर लगा।
5 ओवर बाद भारत 39/1
भारतीय टीम ने 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 11 और ओपनर लोकेश राहुल 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पहले ही ओवर में रोहित आउटपहले ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पॉइंट पर चौका लगाते हुए अपना और टीम का खाता खोला। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर वह स्लीप में रोस टेलर के हाथों लपक लिए गए। वह 8 रन बनाकर आउट हुए।
न्यू जीलैंड ने दिया 133 रन का टारगेट
न्यू जीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने 33 रन बनाए और वह नाबाद लौटे। उनके अलावा ओपनर मार्टिन गप्टिल ने भी 33 और कोलिन मुनरो ने 26 रन का योगदान दिया। रॉस टेलर ने 18 रन बनाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
विराट से छूटा टेलर का कैच
विराट कोहली काफी बेहतरीन फील्डर हैं लेकिन लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग करते हुए उनसे रॉस टेलर का कैच छूट गया। जसप्रीत बुमराह के पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने हवाई शॉट खेला लेकिन लॉन्ग ऑन पर विराट लपक नहीं सके। हालांकि वह खुद काफी निराश नजर आए।
सिफर्ट के चौके से न्यू जीलैंड का शतकटिम सिफर्ट ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया, जिसके साथ न्यू जीलैंड के 100 रन भी पूरे हो गए। चहल के इस ओवर की अगली ही गेंद पर सिक्स लगाया। न्यू जीलैंड ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। सिफर्ट 22 और टेलर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
15 ओवर बाद न्यू जीलैंड 94/4न्यू जीलैंड ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। फिलहाल रॉस टेलर (8*) और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट (8*) क्रीज पर हैं।
विलियमसन को भी जडेजा ने बनाया शिकाररविंद्र जडेजा ने अपने दूसरे ओवर में केन विलियमसन (14) को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया। न्यू जीलैंड का चौथा विकेट 81 के स्कोर पर गिरा।
जडेजा ने पहले ही ओवर में झटका विकेटरविंद्र जडेजा को विराट ने पारी का 11वां ओवर दिया और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर कोलिन डि ग्रैंडहोम (3) को लपका।
10 ओवर बाद न्यू जीलैंड 73/2
न्यू जीलैंड ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान केन विलियमसन (9*) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (3*) क्रीज पर हैं।
26 रन बनाकर लौटे मुनरो
कोलिन मुनरो (26) को शिवम दुबे ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया। मुनरो ने 25 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। न्यू जीलैंड का दूसरा विकेट 68 के स्कोर पर गिरा।
न्यू जीलैंड की फिफ्टी 6.2 ओवर में पूरीन्यू जीलैंड के 50 रन 6.2 ओवर में पूरे हुए। कप्तान केन विलियमसन ने सिंगल लिया और टीम की फिफ्टी पूरी। फिलहाल कोलिन मुनरो (14*) और कप्तान केन विलियमसन (1*) क्रीज पर हैं।
शार्दुल ने दिया मेजबानों को पहला झटकाशार्दुल ठाकुर ने मेजबान टीम को पहला झटका 48 के स्कोर पर दिया और मार्टिन गप्टिल (33) को छठे ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया। गप्टिल ने 20 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
चहल को 5वां ओवर, चौके से स्वागतयुजवेंद्र चहल को पारी का 5वां ओवर दिया गया, उनका स्वागत मुनरो ने चौके से किया। उनके ओवर की पहली ही बॉल को मुनरो ने बैकवर्ड पॉइंट दिशा में बाउंड्री पार भेज दिया। चहल के इस ओवर में कुल 7 रन बने।
बुमराह को पारी का तीसरा ओवरपारी का तीसरा ओवर पेसर जसप्रीत बुमराह ने किया। इसमें कुल 5 रन बने। इससे पहले मोहम्मद शमी के पारी के दूसरे ओवर में भी 5 रन बने थे लेकिन शार्दुल के पहले ओवर में कुल 13 रन बने थे, जिसमें गप्टिल के 2 छक्के शामिल रहे।
गप्टिल ने ‘6’ से खोला खाता
शार्दुल ठाकुर ने ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया लेकिन फिर गप्टिल ने लगातार गेंदों पर सिक्स जड़े। इसी तरह उन्होंने अपना और टीम का खाता सिक्स से खोला।
मुनरो और गप्टिल ओपनिंग को उतरेन्यू जीलैंड के ओपनर कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल बल्लेबाजी को उतरे। शार्दुल ठाकुर को विराट कोहली ने गेंद थमाई जो मैच का पहला ओवर करेंगे।
न्यू जीलैंड ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजीइससे पहले न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे पहले भारतीय टीम ने इसी मैदान पर पहले टी20 में 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
पिच और मौसम ऑकलैंड की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। हालांकि तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है लेकिन पिछले मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला।सीरीज का पहला मुकाबला यहीं हुआ था, जिसमें जमकर रन बने थे। छोटी बाउंड्री को देखते हुए एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है।
प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट और ब्लेयर टिकनर
Source: Sports