रिपब्लिक डे: पैरा कमांडो, अपाचे…10 बड़ी बातें

नयी दिल्ली
भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्‍ली के राजपथ पर आज आयोजित ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस परेड में भारत ने अपनी बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का बेहद भव्य प्रदर्शन किया। समूचा राजपथ जवानों की कदमताल, टैंकों की गड़गड़ाहट, फाइटर जेट की जोरदार आवाज और हजारों लोगों के तालियों की आवाज से गूंज उठा। आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस परेड की 10 बड़ी बातें….

परेड में नजर आए सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो
रिपब्लिक डे परेड में इस बार सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो भी नजर आए। 2016 में भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए थे। इस मिशन को भारतीय सेना की पैरा एसएफ यानी स्पेशल फोर्स के कमांडोज ने अंजाम दिया था। छह साल बाद रिपब्लिक डे परेड में सेना का पैरा दस्ता भी मौजूद रहा, जिसमें स्पेशल फोर्स के कमांडो भी थे। परेड में यह दस्ता बाकी दस्तों से काफी अलग नजर आया। राजपथ में मार्च करने वाले बाकी दस्ते जिस स्पीड में मार्च कर रहे थे, यह पैरा दस्ता उनसे दोगुनी स्पीड में मार्च कर रहा था।

ब्राजील के राष्‍ट्रपति रहे मुख्‍य अतिथि
भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर आयोजित नब्बे मिनट के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति जायेर का स्‍वागत किया। ब्राजील के राष्‍ट्रपति भारत की सैन्य शक्ति और बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत के गवाह बने। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जायेर सांस्‍कृतिक झांकियों का लुत्‍फ लेते नजर आए। राष्‍ट्रपति जायेर 27 जनवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।

सैन्‍य शक्ति का प्रदर्शन
थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन और हाल ही में भारतीय वायु सेना में शामिल किए गए अमेरिका न‍िर्मित चिनूक और अपाचे युद्धक हेलिकॉप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा रहे। भारतीय सेना के स्वदेश में निर्मित मुख्य युद्धक टैंक टी-90 भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन ‘बॉलवे मशीन पिकाटे’, के-9 वज्र और धनुष तोपें, चलित उपग्रह टर्मिनल और आकाश मिसाइल प्रणाली मैकेनाइज्ड दस्ते का मुख्य आकर्षण होंगे।

सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन
राजपथ पर राष्ट्र की बहुमूल्य सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक प्रगति को दर्शाने वाली 22 झांकियों में से 16 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रहीं और छह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की रहीं। झांकी के दौरान स्कूली बच्चे नृत्य और संगीत के माध्यम से युगों पुरानी योग परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों का संदेश दिया। झांकियों में ओडिशा का लिंगराज मंदिर, मेघालय की प्राकृतिक सुंदरता आदि को दिखाया गया। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की झांकी में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की झलक दिखी। इस झांकी की थीम कश्मीर से कन्याकुमारी थी, जिसमें कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक, डल झील पर शिकारा और मध्य प्रदेश के सांची स्तूप की झलक नजर आई।

पीएम मोदी ने तोड़ी परंपरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गणतंत्र दिवस पर 48 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए नई परंपरा का आगाज कर दिया। उन्होंने युद्धवीरों की शहादत को सलाम करने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति नहीं गए, बल्कि बगल में ही नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर देश के पहले सीडीएस के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनकी अगवानी की। 44 एकड़ में फैला वॉर मेमोरियल चार सर्कल से बना हुआ है- अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र । इनमें 25,942 जवानों के नाम ग्रेनाइट के टेबलेट पर स्वर्ण अक्षरों में लिखे हुए हैं।

घुड़सवार टुकड़ी ने दी पहले सलामी
परेड में पहला दस्ता सेना की 61वीं घुड़सवार टुकड़ी का रहा। छह टुकड़ियों को मिलाकर एक अगस्त 1953 को स्थापित यह टुकड़ी विश्व की एकमात्र सक्रिय सैन्य घुड़सवार टुकड़ी है। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 61वीं घुड़सवार टुकड़ी का दस्ता, आठ मैकेनाइज्ड दस्ते, छह पैदल दस्ते तथा रूद्र और फ्लाई पास्ट करते ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकाप्टरों ने किया।

उपग्रह भेदी हथियार ‘शक्ति’ का प्रदर्शन
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के दस्ते में ऐंटी सैटलाइट मिसाइल ‘मिशन शक्ति’ का प्रदर्शन किया गया। भारत का पहला उपग्रह भेदी अभियान मिशन शक्ति, विरोधी उपग्रहों को मार गिराने की देश की क्षमता का प्रदर्शन करता है। ऐंटी सैटलाइट मिसाइल के अंदर बारूद नहीं होता। इसे काइनैटिक किल वेपन भी बोलते हैं। सामान्य मिसाइल के टिप पर वॉरहेड लगाते हैं। लक्ष्य पर टकराने के बाद ब्लास्ट होता है। जबकि ऐंटी सैटलाइट मिसाइल काइनैटिक किल मैकेनिज्म पर काम करती है। इसके वॉरहेड पर एक मेटल स्ट्रिप होता है। सैटलाइट के ऊपर मेटल का गोला गिर जाता है और वह उसे गिरा देता है।

कैप्‍टन तान्‍या ने संभाली परेड की कमान
कैप्टन तान्या शेरगिल ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की कमान संभाली। तान्‍या पहली महिला कैप्टन हैं जिन्‍होंने की कमान संभाली। आर्मी के कार्प्‍स ऑफ सिग्‍नल्‍स की कैप्‍टन तान्‍या शेरगिल पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं। तान्‍या सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं। महिला होकर भी उन्‍होंने परेड के दौरान ऑल मेन कॉन्टीजेंट का नेतृत्व किया।

राफेल पर रही सबकी नजर
वायुसेना की झांकी में राफेल और तेजस युद्धक विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, आकाश मिसाइल प्रणाली और अस्त्र मिसाइल के मॉडल प्रदर्शित किए गए। राजपथ पर मौजूद हजारों लोगों की नजरें राफेल विमान के मॉडल पर टिकी रहीं। बता दें कि भारतीय वायुसेना में 4 राफेल व‍िमान शामिल किए जा चुके हैं और उनको लेकर फ्रांस में भारतीय पायलटों का प्रशिक्षण चल रहा है।

अपाचे और चिनूक की आवाज से गूंजा आकाश
परेड के अंतिम चरण में बहुप्रतीक्षित फ्लाई पास्ट हुआ जिसमें तीन उन्नत हल्के हेलीकाप्टर ‘त्रिशूल’ फार्मेशन में उड़ते दिखाई द‍िए। ऐसा पहली बार हुआ जब गणतंत्र दिवस परेड में सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंग एक साथ ‘ट्राई सर्विस’ फार्मेशन में द‍िखाई द‍िए। इसके बाद चिनूक हेलिकॉप्टर ‘विक’ फार्मेशन में उड़ते दिखाई द‍िए। परेड में अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर, डोर्नियर विमान और सी-130 जे सुपर हरक्यूलीज विमान भी दिखाई द‍िए। 5 जगुआर विमान और 5 मिग-29 विमान ‘एरोहेड’ फार्मेशन में वायुसेना के पराक्रम का प्रदर्शन किया। परेड का समापन सुखोई-30 एमकेआई जेट विमानों के हवाई करतब से हुआ।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *