टाइगर ने दिखाई 'बागी 3' की झलक, फिल्म में ऐक्शन का भरपूर डोज

ऐक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 3’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ आए दिन फिल्म के सेट से विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐक्टर ने एक बार फिर के कुछ सीन की झलक दिखाई है। इसे देखकर आपकी उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

टाइगर का बेहतरीन ऐक्शन
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीज में फिल्म के कुछ सीन शेयर किए हैं। इनमें आपको जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इन सीन में टाइगर श्रॉफ का बेहतरीन ऐक्शन भी है। कुल मिलाकर तीन क्लिप्स में आपका भरपूर मनोरंजन होगा। वहीं, सोशल मीडिया पर भी ये क्लिप्स वायरल हो रहे हैं।

दिशा पाटनी का स्पेशल अपियरेंस
इन क्लिप्स को देखकर लग रहा है कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आउट हो सकता है। बता दें कि फिल्म ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आने वाले हैं। इससे पहले यह इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘बागी’ में नजर आए थे। ‘बागी 3’ में दिशा पाटनी भी स्पेशल अपियरेंस में दिखाई देंगी।

पहली बार टाइगर और जैकी एक साथ शेयर करेंगे सिल्वर स्क्रीन
फिल्म में जैकी श्रॉफ का भी कैमियो रोल होगा। ऐसा पहली बार होगा जब टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे। अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी 3’ में रितेश देशमुख, विजय वर्मा, अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *