कुणाल खेमू और सोहा अली खान की वेडिंग ऐनिवर्सरी पर करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने शनिवार रात एक पार्टी होस्ट की। यह पार्टी करीना के गैलक्सी हाइट्स स्थित घर पर हुई और कपूर फैमिली के कई मेंबर्स यहां मौजूद रहे।
इस दौरान कथित कपल तारा और आदर एकसाथ पार्टी में पहुंचे। भले ही दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशल न किया हो लेकिन वे अक्सर एकसाथ डेट नाइट्स और आउटिंग्स पर साथ में नजर आते हैं।
दूसरी तरफ, यहां अकेले पहुंचे। अमूमन उनके साथ आलिया भट्ट साथ में दिखती हैं लेकिन इस पार्टी में उनकी लेडीलव नहीं थीं।
कुणाल खेमू और सोहा अली खान यहां कैजुअल में नजर आए। करीना की बेस्ट फ्रेंड मलाइका भी हमेशा की तरह स्टाइलिश दिखीं।
Source: Entertainment