‘मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं’
शाहरुख कहते हैं, ‘हमने कोई हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की। मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं। मेरे जो बच्चे हैं वो हिंदुस्तान हैं। जब वो स्कूल गए तो स्कूल में वो भरना पड़ता है कि रिलिजन क्या है। मेरी बेटी जब छोटी थी तो उसने आकर पूछा भी एक बार कि पापा हम कौन से रिलिजन के हैं? मैंने उसमें ये लिखा कि हम इंडियन ही हैं यार, कोई रिलिजन नहीं है। और होना भी नहीं चाहिए।’
फैंस को शाहरुख की फिल्म का इंतजार
शाहरुख खान के बच्चे बाहर पढ़ रहे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलिवुड में एंट्री का प्लान भी है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म जीरो में दिखाई दिए थे इसके बाद फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। यह फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी और शाहरुख की फिल्म के अनाउंसमेंट का लोगों को इंतजार है। फिलहाल वह अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म बॉब बिस्वास को प्रड्यूस कर रहे हैं जिसकी शूटिंग जल्द ही दिल्ली में शुरू होगी।
Source: Entertainment