भोपाल, 26 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए नये उद्योगों की स्थापना कर रही है और इनमें प्रदेश के युवाओं को 70 प्रतिशत तक रोजगार देना अनिवार्य होगा। टंडन ने 71वें गणतंत्र दिवस पर यहां लाल परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराकर पारंपरिक परेड की सलामी लेने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्य कर रही है। नये उद्योगों की स्थापाना के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इन उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 70 प्रतिशत तक रोजगार देना अनिवार्य होगा।’’ उन्होंने कहा कि गोवंश को आश्रय देने के लिए प्रदेश भर में 1,000 गौशालाएं बनाई जा रही हैं। साथ ही प्रत्येक गोशाला के साथ पांच एकड़ का चारागाह भी विकसित किया जाएगा। टंडन ने कहा कि गोशाला के लिए चारा-भूसा का दैनिक अनुदान तीन रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति गोवंश किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक, खनिज और वस्त्र एवं वस्त्रोउद्योग पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।’’ टंडन ने कहा कि हमने औद्योगिक नीति में अनेक सुधार किये हैं, जिससे प्रदेश में उद्योग चलाना आसान हो रहा है। हम शीघ्र ही एक नया कानून लाने जा रहे हैं जिसमें सभी तरह की अनुमतियां अधिकतम 7 दिवस की समय सीमा में मिलेगी। अनुमति 7 दिवस में न मिलने पर उसे अनुमति मान लिया जाएगा। इससे प्रदेश में रोजगार और उद्योगों की स्थापना आसान होगी और प्रदेश के युवा जो नए उद्योग लगाने के इच्छुक हैं, उन्हें भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी आर्थिक गतिविधियां जिसमें रोजगार का सृजन होता है, उन गतिविधियों की अनुमतियां आसान बनाई जा रही हैं। उदाहरण के लिए रियलिटी सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इस कारण इस क्षेत्र में अभी तक 27 अनुमतियां लगती थीं, उसे घटाकर पांच किया गया है।
Source: Madhyapradesh