शरजील पर शाहीन बाग- यहां कोई नेता नहीं

नई दिल्ली
देश को टुकड़ों में करने वाले बयान के बाद की तलाश जारी है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने खुद को उससे अलग कर लिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शरजील उनका नेता नहीं है। बयान में कहा गया कि यहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन किसी कमिटी या संस्था की तरफ से नहीं किया जा रहा है, ना ही कोई नेता है।

‘भाषण शाहीन बाग का नहीं’
उन्होंने यह भी कहा कि जो विडियो दिखाया जा रहा है, वह शाहीन बाग या आसपास के एरिया का नहीं है। यहां किसी की तरफ से इस तरह का भाषण नहीं दिया गया है। प्रदर्शन की बात की जाए तो इसके पीछे शाहीन बाग की महिलाएं हैं और उनका किसी संगठन से संबंध नहीं है। ऐसे में उनकी जायज आवाज को दबाना गलत है।

उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि शाहीन बाग आंदोलन को किसी एक आदमी के बयान से प्रेरित ना कहें। जब हमारा कोई नेता ही नहीं है तो किसी भी शख्स को मास्टरमाइंड कैसे कहा जा सकता है? आज शाहीन बाग आंदोलन के 43 दिन पूरे हो गए हैं। ये लोग नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *