एनबीटी न्यूज, मोदीनगर
नगर की एक कॉलोनी में कक्षा 9 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत करने पर दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी व उसके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी छात्रा के साथ 5 माह से छेड़छाड़ कर रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उसकी 14 वर्षीय नगर के एक पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। शनिवार रात जब किशोरी स्कूल गई तो एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की। किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। किशोरी के पिता ने इसकी शिकायत आरोपी के जीजा से की। इससे नाराज युवक अपने 7 साथियों के साथ किशोरी के घर पहुंचा और गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने किशोरी व उसके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। युवकों ने मकान के अंदर जमकर तोड़फोड़ भी की। छात्रा ने बताया कि युवक पांच माह से स्कूल आते-जाते समय पीछा कर अश्लील टिप्पणी कर रहा है। विरोध करने पर मारपीट करता और बदनाम करने की धमकी देता है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Source: International