रिटायर्ड बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट (41) की रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हुए इस हादसे में कोबी समेत 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैन्स में शोक की लहर है। हादसा इतना भयानक था कि इसमें हेलिकॉप्टर में सवार कोई शख्स नहीं बच सका।
जानकारी के मुताबिक घटना लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर की है जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह कोबी का प्राइेवट हेलिकॉप्टर था। बताया गया है कि हेलिकॉप्टर में हवा में आग लग गई थी जिसके बाद यह चक्कर खाता हुए नीचे झाड़ियों में आ गिरा। क्रैश की वजह से झाड़ियों में आग लग गई जिसके चलते बचाव दल को भी परेशानी हुई।
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हेलिकॉप्टर में आग कैसे लगी। अधिकारी जांच में जुटे हैं। वहीं, हादसे में मरने वाले बाकी लोगों की पहचान जाहिर नहीं की गई है। कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) में 20 साल रहे और इस दौरान 5 चैंपियनशिप्स अपने नाम कीं। उनकी मौत की खबर से फैन्स में शोक है।
हमेशा हेलिकॉप्टर से चलते थे
यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की पहचान सिकोरस्काइ एस-76 के रूप में की है। ब्रायन लॉस एंजिलिस लेकर्स के एक स्टार प्लेयर थे। वह उन दिनों में भी हेलिकॉप्टर से ही चलते थे। उन्होंने लेकर्स के लिए खेलते हुए 5 एनबीए चैंपियनशिप जीती थीं। वह 18 बार एनबीए ऑल-स्टार रहे। ब्रायंट के बाद उनके परिवार में पत्नी वनेसा और चार बेटियां रह गई हैं।
(मीडिया इनपुट्स समेत)
Source: Sports