इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 466 रन का लक्ष्य दिया

जोहानिसबर्गपदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ब्युरन हेंड्रिक्स के पांच विकेट से साउथ अफ्रीका ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 248 रन पर समेट दिया लेकिन मेजबान टीम को मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए 466 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 217 रन की बढ़त हासिल करने के बावजूद साउथ अफ्रीका को फालोऑन नहीं दिया। मेहमान टीम ने इसके बाद कप्तान जो रूट (58), सलामी बल्लेबाज डाम सिबले (44) और सैम करन (35) की बदौलत अपनी कुल बढ़त को 450 रन के पार पहुंचाया। पदार्पण कर रहे हेंड्रिक्स ने 64 रन देकर पांच विकेट चटकाए। एनरिच नोर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले मार्क वुड (46 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 183 रन ही बना सकी। पहली पारी में 400 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने 217 रन की बढ़त हासिल की। साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ क्विंटन डि कॉक (76) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस (37) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

देखें स्कोरकार्ड-
साउथ अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 88 रन से की और दिन के पहले ओवर में ही वर्नन फिलेंडर (04) का विकेट गंवा दिया जिन्हें क्रिस वोक्स (38 रन पर दो विकेट) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच कराया। डि कॉक और प्रिटोरियस ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

डि कॉक ने इस बीच मौजूदा श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक भी पूरा किया। बेन स्टोक्स (47 रन पर दो विकेट) ने प्रिटोरियस को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी का अंत किया। वुड ने अगले ओवर में डिकाक को बोल्ड किया और फिर डेन पैटरसन (04) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराके साउथ अफ्रीका की पारी का अंत किया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *