IPL संचालन परिषद करेगी मैच के वक्त और शेड्यूल पर चर्चा

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद अगामी सत्र के रात्रि मैच आठ बजे की जगह सात बजकर 30 मिनट पर शुरू करने के संदर्भ में सोमवार को चर्चा करेगी। यहां होने वाली बैठक के दौरान अध्यक्ष और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को भी अंतिम रूप देने की उम्मीद है जो राष्ट्रीय चयन पैनल के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी।

पता चला है कि गौतम गंभीर और सुलक्षणा नाईक लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार सीएसी में जगह बनाने के पात्र नहीं हैं। गंभीर ने 2018-19 सत्र में संन्यास लिया है जबकि वह सांसद भी हैं। नाईक ने भी 2018-19 सत्र में घरेलू क्रिकेट खेला और सीएसी का सदस्य बनने के लिए किसी का भी सक्रिय क्रिकेट से कम से कम पांच साल पहले संन्यास लेना जरूरी है। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बृजेश पटेल की अगुआई में संचालन परिषद की दूसरी बैठक होगी जिसमें 2020 सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार आईपीएल फाइनल और भारत के अगले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच 15 दिन का अंतर होना जरूरी है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘प्रसारणकर्ता चाहते हैं कि मैच जल्दी शुरू (सात या साढ़े सात बजे) हों और साथ ही सप्ताहांत में दो मैच नहीं हों। इस मुद्दे पर चर्चा होगी। संचालन परिषद की बैठक में पूर्ण कार्यक्रम पर चर्चा होने की संभावना है।’

एक अन्य मुद्दा गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आईपीएल स्थल के रूप में पदार्पण करने का है जो राजस्थान रायल्स का दूसरा घरेलू मैदान होगा। इसके अलावा 2021 सत्र में टीमों की संख्या पर भी चर्चा हो सकती है। आईपीएल को दो और फ्रेंचाइजी जोड़कर 10 टीमों की लीग बनाने और इसे दो महीने से अधिक चलाने की मांग की जा रही है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *