स्कूलों को उपलब्ध करायी वीडियों क्लिपिंग और ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी
रायपुर, 27 जनवरी 2020/ छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी देने के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए वीडियों क्लिपिंग और संक्षिप्त ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करायी गई है। संविधान के बारे में स्कूली बच्चे उत्साह रूचि लेकर इसकी जानकारी ले रहे है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा सभी शालाओं में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं उस पर बच्चों द्वारा परिचर्चा का आयोजन कराने की घोषणा की गई थी। शिक्षा विभाग द्वारा उनकी घोषणाओं के अनुरूप सभी शासकीय स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन और बच्चों द्वारा परिचर्चा का आयोजन शुरू कर दिया गया है। सभी सरकारी स्कूलों में इस दिशा में बहुत अच्छी रूचि दिखायी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार का सिस्टम पहली लागू किया गया। पहले दिन काफी संख्या में शालाओं में संविधान के आधार पर किए गए परिचर्चा के वीडियो लिंक में अपलोड किए गए। जिलों को निर्देशित किया गया है कि वह लगातार अपने जिले की शालाओं में संविधान पर परिचर्चा के आधार पर वीडियो अपलोड करें। छत्तीसगढ़ में संविधान के बारे में शिक्षकों को अवगत कराने के लिए विभिन्न वीडियों भेजे गए है। शिक्षकों को एक छोटा सा ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध कराया गया, ताकि वे संविधान से संबंधित पहलुओं से अवगत हो सके। इसके अलावा संविधान की उद्देशिका के आधार पर 50 प्रश्नों को एक ऑनलाइन प्रश्न बैंक सभी भेजा गया है, ताकि शिक्षक और बच्चे इन ऑनलाइन कोर्सेस को हल कर सकें।