बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट किया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है। ऑकलैंड में भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीते और अब उसका मुकाबला हैमिल्टन में होना है।
पढ़ें,
धोनी की खाली सीटचहल इस विडियो के अंत में उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे। चहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘ये जहां लेजंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।’ दरअसल, युजवेंद्र ‘चहल टीवी’ के नाम से एक विडियो टॉक शो करते हैं जिसमें वह दूसरे साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं।
इससे पहले वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘वह (महेंद्र सिंह धोनी) कभी चहल टीवी पर नहीं आए, बहुत आना चाहते थे, तड़पते थे लेकिन हमने कहा कि नहीं भैया, अभी नहीं।’
जुलाई-2019 में खेले आखिरी मैचइंग्लैंड में पिछले साल जुलाई में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धोनी आखिरी बार ब्लू जर्सी में नजर आए। इसके बाद से 38 वर्षीय धोनी ने कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। वह वेस्ट इंडीज टूर और साउथ अफ्रीका के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेले। वह विजय हजारे ट्रोफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 घरेलू सीरीज से भी बाहर रहे। नए साल में भी भारत की मेजबानी में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह नहीं खेले। वह न्यू जीलैंड में जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
टेस्ट क्रिकेट को अचानक कहा था अलविदाधोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी कोई स्पष्टता नहीं दिख रही है। उन्होंने अभी खुद को उपलब्ध नहीं बताया है और संन्यास का ऐलान भी नहीं किया है। सटीक फैसला लेने के मामले में दुनिया ने धोनी का लोहा माना है। रातों रात टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने वाले धोनी से क्रिकेट पंडितों को यही उम्मीद थी कि वह वर्ल्ड कप में भारतीय सफर की समाप्ति के साथ ही इसकी घोषणा कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
2007 और 2011 में जीते वर्ल्ड कप साल 2007 में अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनाने वाले धोनी की रिटायरमेंट के बारे में लगातार अटकलें लग रही हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2011 में भारत को वर्ल्ड कप भी दिलाया। धोनी ने करियर में 90 टेस्ट खेले जिनमें कुल 4876 रन बनाए। उनके नाम 350 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 10773 रन दर्ज हैं। उन्होंने 98 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 1617 रन बनाए।
Source: Sports