उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी ऋषि काफी ऐक्टिव हैं और कैंसर जैसी बीमारी का ट्रीटमेंट कराकर लंदन से लौटने के बाद वह एक बार फिर फिल्मों में कमबैक के लिए तैयार हैं। अब वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई हॉलिवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ का इंडियन अडैप्शन है जो 2021 में रिलीज होगी।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि ऋषि इस फिल्म से पहली बार कमबैक कर रहे हैं। यूं तो उन्होंने तमाम सारी रोमांटिक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन जो अवतार उन्होंने 2012 में आई डायरेक्टर करण मल्होत्रा की ‘अग्निपथ’ के लिए धारण किया, वह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। कहा जाने लगा कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने जबरदस्त वापसी की है और यहीं से उन्होंने अलग-अलग जॉनर के रोल्स को चुना। यहां हम आपको ऋषि की 2012 और उसके बाद आई उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिसमें उनके वेरिएशन वाले रोल्स नजर आए…
अग्निपथ (2012)
अग्निपथ सबसे पहले 1990 में रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म में बिग बी के काम, उनकी डायलॉग डिलीवरी, स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद किया गया। इसके बाद 2012 में अग्निपथ का रीमेक आया जिसमें लीड ऐक्टर रितिक रोशन थे और कांचा चीना का किरदार संजय दत्त ने निभाया था। जिस शख्स ने लोगों को सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थे ऋषि कपूर। रउफ लाला के रोल में ऋषि का ऐसा अंदाज दिखा जो कभी किसी फिल्म में पहले नहीं नजर आया और न ही ऐसी किसी को उम्मीद थी। ऋषि के काम को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया। बता दें, इस रोल को जब करण जौहर (फिल्म के प्रड्यूसर) ने ऋषि कपूर को सुनाया था तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था कि यह क्या है लेकिन काफी मनाने के बाद वह इसके लिए तैयार हुए।
स्टूडेंट ऑफ द इयर (2012)
डायरेक्टर करण जौहर की इस फिल्म से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलिवुड डेब्यू किया था। फिल्म में ऋषि कपूर ने कॉलेज के गे प्रिंसिपल रोल प्ले किया था। यह भी कुछ ऐसा था जो उन्होंने पहली बार किया। यहां भी उनके काम की सराहना हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोल शाहरुख खान को निभाना था लेकिन बाद में इसके लिए कपूर को फाइनल किया गया।
चश्मे बद्दूर (2013)
एक बार फिर ऋषि ने साबित किया कि वह अपने रोल्स के साथ अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। अली जाफर, दिव्येंदु शर्मा, सिद्धार्थ नारायण और तापसी पन्नू स्टारर इस रोमांटिक कॉमिडी में ऋषि गोवा की गलियों में हार्ले डेविडसन चलाते नजर आए। उनके हाथ में स्टार, फूलों, और अलग-अलग डिजाइन के टैटू दिखे। फिल्म में बैचलर टाइप के रोल में ऋषि एक रेस्ट्रॉन्ट चलाते हैं जिनकी उम्र अब शादी की नहीं है लेकिन लड़की से मिलने को लेकर वह काफी एक्साइटेड रहते हैं।
डी-डे (2013)
डायरेक्टर निखिल आडवाणी की इस फिल्म में ऋषि कपूर ने दाउद इब्राहिम का रोल प्ले किया। कहा जाता है कि इस फिल्म को करने से भी ऋषि ने इनकार कर दिया था और इसके बाद अरशद वारसी पर विचार किया जा रहा था। हालांकि, आडवाणी चाहते थे कि रोल ऋषि ही करें और बाद में जो हुआ, वह तो जगजाहिर है। ऋषि की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीता।
कपूर ऐंड सन्स (2016)
सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान और आलिया भट्ट की इस फिल्म में ऋषि को 90 वर्ष का दिखाया गया। उनका मेकअप इस कदर किया गया कि वह फैंस को पहचान में ही नहीं आए और उन्हें देख लोग सरप्राइज हो गए। इस फिल्म और रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुद बताया था कि यह आसान नहीं था और उन्होंने दो बार फिल्म छोड़ने तक का ऑफर दे दिया था क्योंकि वह डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्ममेकिंग से संतुष्ट नहीं थे। रोल के लिए उन्हें 13 घंटों तक मेकअप रखे रहना पड़ता था। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस ने पसंद किया।
102 नॉट आउट (2018)
डायरेक्टर उमेश शुक्ला की इस फिल्म में लंबे वक्त बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एकसाथ नजर आए। फिल्म में ऋषि ने 75 साल के बुजुर्ग बेटे का रोल प्ले किया जो अपने 102 वर्ष के पिता यानी बिग बी से उनकी हरकतों के कारण परेशान है। फिल्म में ऋषि घड़ी की सुइयों के हिसाब से चलने वाले एक सनकी बूढ़े के किरदार में थे जबकि अमिताभ उसके विपरीत जिंदगी से भरपूर ऐसे वृद्ध के रोल में थे जिसे आप 102 साल का जवान भी कह सकते हैं। क्रिटिक्स और ऑडियंस ने इन लेजंडरी ऐक्टर्स की परफॉर्मेंस को खूब सराहा और बेटे के किरदार में ऋषि एक बार फिर छा गए।
मुल्क (2018)
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर की दमदार अदायगी के जरिए ऋषि कपूर ने फिर से अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया। इस कोर्ट रूम ड्रामा में मुराद अली मोहम्मद के रूप में ऋषि कपूर ने अपने रोल को बेहद ही संयमित और प्रभावशाली ढंग से जिया। आतंकवादी करार दिए जाने के बाद अपनी देशभक्ति को साबित करने का दर्द उन्होंने इस तरह बयां किया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके।
Source: Entertainment