माघ मेले में होगा गंगा यात्रा का स्वागत, सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे मौजूद

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के बिजनौर और बलिया से एक साथ शुरु हुई 29 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेगी। सीएम भी इसी दिन प्रयागराज आएंगे। वह संगम तट पर गंगा आरती करेंगे और अगले दिन 30 जनवरी को बसंत पंचमी के पर्व पर संगम में स्नान भी करेंगे। यात्रा के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में गंगा यात्रा के पहुंचने के बाद होने वाले आयोजनों की तैयारियों का जायजा लिया।

गौरतलब है कि स्वच्छ और निर्मल गंगा का संदेश लेकर बिजनौर और बलिया से शुरु हुई 1358 किलोमीटर की पांच दिवसीय गंगा यात्रा का समापन 31 जनवरी को कानपुर में होगा। इस यात्रा में गंगा से जुड़े सभी मंत्रालय भी सहयोग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर अब तक 79 नालों को बंद कराने का दावा किया है। जबकि कहा गया है कि 25 नाले सीधे गंगा में गिरने से रोकने पर काम चल रहा है।

सीएम की गंगा यात्रा यूपी के 27 जिलों के एक हजार गांवों और 21 शहरी स्थानीय निकायों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे। इसके साथ ही सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को गंगा को अविरल और निर्मल रखने के लिए जागरुक भी किया जायेगा।

वहीं माघ मेले में मौजूद संतों ने गंगा यात्रा का स्वागत करते हुए कहा है कि, गंगा की स्थिति में और सुधार किए जाने आवश्यकता है। साधु-संतों ने नमामि गंगे योजना शुरु करने के लिए पीएम और सीएम का आभार जताया है और उनकी इस मुहिम में साथ देने का भी ऐलान किया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *