उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि के दौरान एक बच्चे को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। जिले के कस्बा अमीरनगर में हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा मृतक फरमान कुरैशी के परिजनों को शव के पीएम के लिए समझाना चाहा। आक्रोशित परिजन दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े रहे और जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे।
घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार तथा एसपी पूनम ने परिजन को समझाया और दिलासा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मृतक अमीरनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरमान कुरैशी पुत्र शहनूर कुरैशी मोहम्मदपुर कस्बा का निवासी था। गणतंत्र दिवस की अगली सुबह सोमवार वह पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचा। कुछ देर बाद उसके दोस्त गुफरान कुरैशी का विवाद कस्बा अमीरनगर निवासी अफजाल और मुजीब से होने लगा।
Source: International