देश के 2.75 लाख गांवों में श्रीराम महोत्‍सव आयोजित करेगी वीएचपी

अयोध्‍या
(वीएचपी) देश के 2.75 लाख गांवों में 25 मार्च से 8 अप्रैल तक श्रीराम महोत्सव का आयोजन करेगी। के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कारसेवकपुरम में दो दिनों से चल रही अवध प्रांत की बैठक के समापन समारोह में कहा कि संगठन को उच्च शिखर पर पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

चंपत राय ने बताया कि इस बार वीएचपी देश के 2.75 लाख गांवों में 25 मार्च से 8 अप्रैल तक श्रीराम महोत्सव का आयोजन करेगी। अवध प्रान्त के लगभग छह हजार से अधिक गांवों और मुहल्लों में भी आयोजित करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए अनेक प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए गये। उन्होंने कहा कि 8 नंवबर 1989 में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण हेतु देश के 2.75 लाख गांवों में श्रीराम शिलापूजन के कार्यक्रम किये गये थे।

पढ़ें:

बैठक में तैयारियों के जिलेवार आंकड़े पेश किए गए
उन्होंने कहा संगठन देश भर के विभिन्‍न राज्‍यों में कार्यक्रम की तैयारी में लगातार सक्रिय है। सभी राज्‍यों में बैठकों का क्रम जारी है। बैठक के विभिन्‍न सत्रों मे छः मास की योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने की रूप रेखा तैयार की गई है। बैठक में अवध प्रान्त के बाईस जिलों के जिला स्तरीय तथा प्रांतीय टोली के पदाधिकारियों भाग लिया। इससे पहले हर जिले ने श्रीराम महोत्सव के आयोजन को लेकर अपने आंकड़े प्रस्तुत किए। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीष कुमार ने बताया कि इस प्रांत में छः हजार से अधिक स्‍थानों पर महोत्सव का आयोजन होगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *