संभल: पुलिस वर्दीधारियों ने 2 बहनों से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

संभल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी पहने कुछ लोगों के द्वारा दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना संभल के बहजोई में रविवार को हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्दीधारी कार से आए और जबरन लड़कियों के घर में घुस गए। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों पर शराब के नशे में गलत आचरण करने का आरोप लगाया और फिर दोनों बहनों से पुलिस थाने चलने के लिए कहा। वे बहनों को पास के जंगल में ले गए और बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।

बहनों ने कुछ समय बाद घर लौटकर परिवार को आपबीती सुनाई। परिजन बहजोई पुलिस थाने गए, जहां उन्हें बताया गया कि उनके घर पर किसी कॉन्स्टेबल को भेजा ही नहीं गया था। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *