'जवानी जानेमन': अलाया फर्निचरवाला का यह खुलासा

सैफ अली खान और की फिल्म ” की खूब चर्चा है। बॉलिवुड में नई सनसनी के तौर पर अलाया उभरी हैं और उनके फैन्स उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इन दिनों सबसे अधिक चर्चित अभिनेत्रियों में अलाया भी शामिल हैं। ‘जवानी जानेमन’ का ट्रेलर सामने आने के बाद अलाया की और भी तारीफ हो रही है। अब अलाया ने इस बात का खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सेट पर उन्होंने क्या-क्या किया था।

अलाया ने बताया, ‘शूटिंग के पहले दिन करीब 7 पन्नों का एक सीन हमने (6 मिनट का एक शॉट) बिना किसी कट के पूरा किया। आप हमारी मेहनत को फिल्म में भी देखेंगे। नितिन सर (फिल्म निर्देशक नितिन कक्कड़) ने कहा था कि कोई दबाव नहीं है। बस कोशिश करो और इसे कर दो। अगर बिना कट एक शॉट हम एक- दो मिनट के लिए भी कर पाए तो हमें खुशी होगी।’

‘शानदार अनुभव रहा’
पहले दिन की शूटिंग के दौरान हमने यह सीखा कि किस तरह से फ्रेम में बने रहना है। किसी दूसरे ऐक्टर को कवर किए बिना और बिना किसी दबाव के कैसे हम अपना बेहतर दे सकते हैं। मेरे लिए यह बेहद ही शानदार अनुभव रहा।

‘सब लोग चौंक गए थे…’
अलाया ने आगे कहा, ‘नितिन सर के निर्देश के बाद लगातार 6 मिनट तक बिना किसी कट के हमने शूट किया। इसे देखकर वहां सेट पर लगभग सभी लोग आश्चर्यचकित थे।’ अलाया सैफ के साथ ‘जवानी जानेमन’ के साथ बड़े पर्दे पर अपना करियर शुरू करने जा रही है। यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।

कार्तिक आर्यन पर यह बोलीं अलाया
बता दें कि जूमटीवी के इंटरव्यू के दौरान उनसे जब पूछा गया कि वह सोकर उठे और उन्हें अपने बेड पर कार्तिक आर्यन दिखाई दें तो वह क्या करेंगी। इस पर उन्होंने कैजुअली कहा था, ‘कुछ नहीं करूंगी, मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।’ फिर तुरंत ही वह अपनी बात को कवरअप करने की कोशिश भी करती हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *