यूपी के सहारनपुर में एक सिपाही के घर से उसकी पत्नी का शव फंदे से लटका बरामद किया गया। मृतका के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर लगाया है। पुलिस ने शव को के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर पुलिस में तैनात सिपाही कपिल कुमार वर्तमान में सरसावा थाने में तैनात है। उसका परिवार पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहता है। मूलरूप से मेरठ के सतवई निवासी कपिल की शादी गाजियाबाद की लोनी निवासी रितु से हुई थी। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद कपिल अपनी ड्यूटी पर और दोनों बच्चे स्कूल चले गए।
पति ड्यूटी पर और बच्चे स्कूल चले गए थे
जब शाम को बच्चे स्कूल से लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर उन्होंने कपिल को सूचना दी। सिपाही कपिल जब घर पहुंचा तो दरवाजा खोलकर देखा गया, अंदर रितु का शव फंदे पर लटका हुआ था। इस घटना से पूरी कॉलोनी में खलबली मच गई। रितु के संबंधियों को जब सूचना मिली तो वे सहारनुपर के लिए रवाना हो गए।
भाई का कहना- खुदकुशी नहीं कर सकती थी बहन
रात में मृतका के संबंधियों ने वहां पहुंचकर कपिल पर रितु की हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती। मृतका के भाई जोगेंद्र ने बताया कि कुछ दिनों पहल वह सहारनपुर आया था तब सब सामान्य था। इसके अलावा रोज उनके बीच फोन पर बात होती थी उसमें रितु ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे लगे कि वह तनाव में है।
रितु का विवाह पहले कपिल के बड़े भाई से हुआ था
जोगेंद्र ने यह भी बताया कि साल 2003 में रितु का विवाह कपिल के बड़े भाई पुनीत से हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही पुनीत की मौत के बाद उसका विवाह देवर कपिल से करा दिया गया। दोनों के 15 और 10 साल के दो बच्चे भी हैं। हालांकि अभी तक रितु के संबंधियों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।
Source: International