वैसे, आपको बता दें कि नजमा सिर्फ एक किरदार हैं और इस किरदार को निभाने वाली मुख्य अदाकारा हैं सलोनी गौर। सलोनी अक्सर इस नाम से अपना मिमिक्री विडियो डाला करती हैं और वह इसे लेकर सुर्खियों में छा ही जाती हैं। नजमा का यह नया विडियो करते हुए है, जिसमें वह पद्मश्री अवॉर्ड पाने पर खुशी जताती नजर आ रही हैं। इस विडियो में कंगना की आवाज में नजमा उनकी हालिया फिल्म ‘पंगा’ को लेकर भी बातें करती हुई नजर आ रही हैं। लोग इस विडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
बताया जाता है कि सलोनी का सबसे पहला कैरक्टर पिंकी डोगरा वाला था और फिर कुसुम बहनजी और आशा बहनजी का कैरक्टर बनाया और अब सामने है नजमा आपी वाला किरदार। नजमा कंगना रनौत और सोनम कपूर की अच्छी मिमिक्री कर लेती हैं।
बता दें कि इस साल जिन हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है उनमें कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। इस सम्मान के लिए कंगना रनौत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं ये सम्मान पाकर काफी विनम्र हूं। मैं अपने देश को धन्यवाद करना चाहूंगी जो सम्मान उन्होंने मुझे दिया। यह पुरष्कार मैं हर उस महिला को समर्पित करना चाहूंगी जो सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती हैं। इसके साथ ही यह पुरस्कार हर उस बेटी, मां और औरत के लिए है जो इस देश को बेहतर बनाने में मददगार हैं।’
Source: Entertainment