जानें, क्यों रविंद्र जडेजा ने लिए मांजरेकर के मजे

नई दिल्लीभारतीय टीम ने ऑकलैंड में रविवार का खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम के बल्लेबाज मैदान छोटा होने के बावजूद टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे बहुत कुछ नहीं कर सके और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 132 रन बना पाए। जवाब में भारत ने 17.3 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

इस मैच में 50 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाने वाले ओपनर केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जो कि कइयों को पसंद नहीं है। उनमें से एक रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर। दरअसल, उनका मानना था कि इस मैच में जीत के लिए किसी भारतीय गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था।

जडेजा ने पूछा उस गेंदबाज का नाम बताएंइसी मैदान पर न्यू जीलैंड ने पहले मैच में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन दूसरे मैच में और बुमराह सहित गेंदबाजों ने वह प्रदर्शन दोहराने नहीं दिया। संजय का इसी ओर इशारा भी था। इस पर मैच में सबसे अधिक दो विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा ने मजे लेते हुए उनसे पूछा- उस गेंदबाज का नाम क्या है, कृपया यहां पर बताए… जड्डू ने अपने पोस्ट में इसके साथ इमोजी भी डाली।

मांजरेकर ने बताए दो नामइस पर मांजरेकर ने हंसते हुए कहा, ‘यह अवॉर्ड आपको या फिर बुमराह को मिलना चाहिए था। बुमराह को, क्योंकि जब उन्होंने 3, 10, 18 और 20वां किया तो वह काफी किफायती साबित रहे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *