दरअसल, जब भी कोई फ्रेश जोड़ी बड़े पर्दे पर आने वाली होती है तो फैन्स को तो यूं ही बेसब्री से उसका इंतजार होता है। अब कार्तिक और सारा इस समय इंडस्ट्री की काफी चर्चित जोड़ी है। किसी न किसी बहाने दोनों ही चर्चा में रहते हैं।
पिछले दिनों कार्तिक आर्यन ने एक फोटो और विडियो शेयर कर लोगों को ध्यान खींचा था। अब सारा अपनी तस्वीर से फिर चर्चा में आ गई हैं। इस तस्वीर में सारा नारियल पानी पीते हुए दिख रही हैं। वह सफेद क्रॉप टॉप और ग्रे स्कर्ट में काफी फ्रेश दिख रही हैं। भूरे रंग के हैंडबैग सारा का यह पोज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
पहला गाना ‘शायद’ आया सामने
इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, ‘हफ्ते की शुरुआत नारियल पानी के साथ करें।’ अब इस पोस्ट के जरिए सारा ने खूबसूरत नसीहत तो जरूर दी है लेकिन चर्चा फिर से उनकी फिल्म की शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले सप्ताह इस फिल्म का पहला गाना ‘शायद’ सामने आया था। इसे भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
इस गाने के बारे में फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि दुनिया में कुछ जादुई है। यह संपूर्ण नहीं है, इसे केवल अनुभव किया जा सकता है…यह ‘शायद’ है।’ बता दें कि यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment