जानें, 'मलंग' के लिए किस हॉलिवुड स्टार से प्रेरित हुईं दिशा पाटनी

इस समय बॉलिवुड की सबसे मल्टी-टैलंटेड और फिट ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल मैं उनकी आने वाली फिल्म ” का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म में दिशा का कैरक्टर ग्रे शेड का है और इसके लिए उन्होंने खास तैयारी की है। दिशा का यह भी कहना है कि इस कैरक्टर के लिए उन्होंने हॉलिवुड की एक बड़ी स्टार से प्रेरणा ली थी।

दिशा को पसंद है विलन बननामोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दिशा ने बताया, ‘यह बहुत मजेदार रोल था और नरेशन के 5 मिनट के भीतर ही मैंने इसके लिए हां बोल दिया। क्योंकि बहुत कम ही लड़कियों को ग्रे कैरक्टर करने का मौका मिलता है इसलिए मैं इस मौके को खोना नहीं चाहती थी। जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ तो मैंने तुरंत इसे लपक लिया। मुझे विलन पसंद हैं और बुरे आदमी का रोल करना पसंद आया।’

हैं फेवरिट
दिशा ने कहा, ‘इस मामले में ऐंजिलिना जोली मेरी फेवरिट हैं। मैं उनसे सीखती हूं। वह दुनिया में ग्रे शेड वाले कैरक्टर करने वालों में बेस्ट हैं। वह दुनिया की सबसे सेक्सी विलन हैं। मैंने उनकी कुछ फिल्मों से प्रेरणा ली।’ दिशा के साथ फिल्म में उनके ऑपोजिट आदित्य रॉय कपूर दिखाई देंगे। फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *