कौन थे कोबी ब्रांयट, जिनकी मौत से विराट भी हैं दुखी

वॉशिंगटनकभी हार न मानने के जज्बे, कड़ी प्रतिस्पर्धा और सटीकता के कारण कोबे ब्रायंट के दिग्गज बने और वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए, जिसने नैशनल बास्केटबॉल लीग की नई पीढ़ी और दुनिया भर के प्रशंसकों को प्रेरित किया। ब्रायंट की रविवार को 41 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। वह लॉस एंजिलिस लेकर्स के साथ 20 साल तक जुड़े रहे और इस दौरान उनकी टीम ने पांच एनबीए खिताब जीते।

कोबे बीन ब्रायंट पूर्व एनबीए खिलाड़ी जो ‘जेलीबीन’ ब्रायंट के बेटे थे। उनका 23 अगस्त 1978 को फिलाडेल्फिया में जन्म हुआ था। ब्रायंट ने शाकिल ओ नील के साथ मिलकर लेकर्स को 2000, 2001 और 2002 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। इस तरह से वह 23 साल की उम्र में तीन खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इसके बाद ओ नील ने ब्रायंट के साथ झगड़े के कारण लेकर्स को छोड़ दिया।

दो ओलिंपिक गोल्ड मेडल
इससे ब्रायंट का खेल भी प्रभावित हुआ और इसके बाद स्पेन के पाउ गैसोल के आने तक उनकी टीम कोई खिताब नहीं जीत पायी। ब्रायंट की अगुवाई में लेकर्स ने 2009 और 2010 में खिताब जीते। बाद में उनकी ओ नील से सुलह हो गई थी। ब्रायंट की अगुवाई में अमेरिका की ओलिंपिक टीम ने 2008 ओलिंपिक और 2012 लंदन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे। इससे वह वैश्विक हस्ती बन गए थे।

2006 में करिश्माई प्रदर्शनउन्होंने कई शानदार प्रदर्शन किए लेकिन 22 जनवरी 2006 को टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भुला सकता जब उन्होंने 81 अंक बनाए। उनसे अधिक अंक केवल विल्ट चैंबरलेन (100 अंक) ने 1962 में बनाये थे। यही नहीं 2016 में 37 साल की उम्र में उन्होंने एनबीए के अपने अंतिम मैच में भी उटाह के खिलाफ 60 अंक बनाए थे। ब्रायंट ने कहा था, ‘मैं इस खेल की हर चीज को पसंद करता हूं। मेरे लिए, यह जीवन का हिस्सा नहीं है, यह जीवन है, और यह मेरा एक हिस्सा है।’

पढ़ें-

18 बार एनबीए ऑल स्टार, अवॉर्ड विनिंग फिल्म भी लिखी
अपने चमकदार करियर में ब्रायंट ने कुल 33,643 अंक बनाए। उन्हें 18 बार एनबीए ऑल स्टार चुना गया। ब्रायंट को 2008 में एनबीए का सबसे उपयोगी खिलाड़ी चुना गया था। संन्यास लेने के बाद ब्रायंट ने बच्चों के लिए पुस्तकें लिखी। ‘डियर बॉस्केटबॉल’ फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी थी। इसे पिछले साल एनीमेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का अकादमी पुरस्कार मिला था।

पढ़ें-

विराट ने भी किया शोक प्रकटअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है।

  1. कौन थे कोबी ब्रायंट?कोबी ब्रायंट एक अमेरिकन बास्केटबॉलर थे।
  2. कोबी ब्रायंट की मौत कैसे हुई?कोबी ब्रायंट की मौत हेलिकॉप्टर क्रैश में 26 जनवरी, 2020 को हुई।
  3. कोबी ब्रायंट की वाइफ का नाम क्या है?कोबी ब्रायंट की वाइफ का नाम वेनेसा है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *