चाइल्ड ऐक्टर के रूप में किया काम
बॉबी देओल ने 1977 में अपने पिता धर्मेंद्र के साथ धर्मवीर फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्मी पर्दे पर बॉबी की यह एक शुरुआत थी, जो बता रही थी कि आगे जाकर ये लड़का ऐक्टिंग में बड़ा नाम कमाएगा।
‘बरसात’ फिल्म ने बना दिया स्टार
1995 में ट्विंकल खन्ना के साथ बॉबी देओल की फिल्म ‘बरसात’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म में बॉबी बेहद मासूम दिखे। हेयर स्टाइल की तो खूब चर्चा रही और युवा उसे कॉपी करने लगे। गानों ने इस फिल्म को और ऊंचाई दी और यहां से बड़े पर्दे पर बॉबी धमाकेदार एंट्री दे चुके थे। राजकुमार संतोषी की इस फिल्म ने बॉबी को वह मुकाम दे दिया, जहां वह पहुंचना चाहते थे।
‘सोल्जर’ से छा गए बॉबी देओल
यह वह दौर था जब बॉबी पर्दे पर छाए हुए थे और फैन्स उन्हें पसंद करने लगे थे। इसके बाद 1998 में अब्बास मस्तान की फिल्म सोल्जर ने बॉबी को फिल्मी दुनिया में एक नई ऊंचाई दी। इस फिल्म के खाने युवाओं को खूब पसंद आए। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म हिट रही।
‘बादल’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड
2000 में रानी मुखर्जी के साथ ‘बादल’ फिल्म से बॉबी एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा गए। इस फिल्म में उनका किरदार हर वर्ग के लोगों को खूब भाया। ऐक्टिंग के लिए वह फिल्मफेयर अवॉर्ड (बेस्ट डेब्यूट) से भी सम्मानित हुए। इसमें आशुतोष राणा और अमरीशपुरी भी प्रमुख भूमिका में रहे।
‘गुप्त’ का बॉबी आज भी फैन्स को पसंद
‘गुप्त’ फिल्म में बॉबी ने जो अभिनय किया, उसे फैन्स का खूब प्यार मिला। फिल्म तो हिट हुई ही, यहां से बॉबी एक ऐसे ऐक्टर के रूप में भी उभरे जो मसाला फिल्मों के साथ गंभीर रोल में भी अब लोगों को पसंद आने लगे। बॉबी खुद कई बार बोल चुके हैं कि ‘गुप्त’ उनकी सबसे पसंदीददा फिल्मों में से एक है।
‘बिच्छू’ से ‘अजनबी’ तक
बॉबी देओल के करियर का ग्राफ अब तेजी से ऊपर जा रहा था। वर्ष 2000-2003 के बीच उन्होंने कई फिल्में कीं। इनमें ‘बिच्छू’ और ‘अजनबी’ को काफी सराहना मिली। ‘अजनबी’ में देओल के काम को फैन्स ने खूब पसंद किया। अब्बास-मस्तान की इस थ्रिलर फिल्म ने बॉबी को वह जगह दी, जिसके बाद कई थ्रिलर फिल्मों में बॉबी ने अभिनय किया।
शहीद भगत सिंह भी बने
2002 में ’23 मार्च 1931 शहीद’ फिल्म के जरिए बॉबी को बड़े पर्दे पर भगत सिंह का भी रोल निभाने का मौका मिला। इस किरदार को भी बॉबी ने काफी शानदार तरीके से निभाया। इसी वर्ष आई ‘हमराज’ एक बार फिर अब्बास-मस्तान की थ्रिलर थी और इसके लिए भी बॉबी खूब सराहे गए। फिल्मफेयर बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हुए थे।
एक बार फिर हिस्से ‘बरसात’ आई
2004 से 2006 के बीच बॉबी ने कई फिल्में कीं। इसमें ‘किस्मत’, ‘बर्दाश्त’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘जुर्म’ प्रमुख फिल्मों में रहीं। एक बार फिर 2005 में उनके हिस्से ‘बरसात’ आई। सुनील दर्शन की रोमांटिक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु ने काम किया। 2006 में आई फिल्म ‘हमको तुमसे प्यार है’ में भी बॉबी बेहद पसंद किए गए।
…और फिर अपने से साथ आया पूरा परिवार
‘अपने’ फिल्म में पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल के साथ बॉबी पर्दे पर एक बार फिर छा गए। धर्मेंद्र और सनी के साथ बाद में कॉमेडी फिल्म यमला पगला दिवाना और इसका दूसरा पार्ट भी बना। इसके जरिए इन तीनों की जुगलबंदी ने दर्शकों को खूब हंसाया। इससे पहले दोनों भाई 1999 में ‘दिल्लगी’ फिल्म में काम कर चुके थे।
…और जब बॉबी को बनना पड़ा डीजे
बॉबी ने 2016 में अपने करियर के साथ कुछ नया करने का फैसला लिया और प्रफेशनल डीजे बनने की तैयारी में लग गए। लोगों ने इसे लेकर खूब उत्साह भी दिखाया और आखिरकार उन्होंने दिल्ली के हाई-एंड क्लब में अपना एक खास इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट के टिकट अडवांस में ही हाथों हाथ बिक गए। लेकिन शायद उन्होंने इसके लिए उतना होमवर्क करना जरूरी न समझा। हुआ रातभर वह 1997 में आई अपनी ही हिट फिल्म ‘गुप्त’ गाने बजाते रहे। इससे फैन्स उखड़ गए और काफी हंगामा हो गया।
Source: Entertainment